शाहजहांपुर: पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के जलालाबाद में शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी ने जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जलालाबाद को सौंपा। सर्व प्रथम राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता रोडवेज में एकत्रित हुए जहां से पश्चिम बंगाल सरकार और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील परिसर में पहुंचे।

तहसील प्रांगण में पहुंचकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पैगाम हैदर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय बजरंग दल ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में की जा रही हिंदुओं की नृशंस हत्या करने वाले इस्लामीक आतंकवादियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।साथ ही पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो। पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से खदेड़ा जाए।

भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे अवैध मदरसों पर ताला डाला जाए। ज्ञापन में प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम कौशल, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप, ब्लॉक उपाध्यक्ष किशन गोस्वामी,नगर महामंत्री पंकज गुप्ता, कार्यकर्ता सुमित गुप्ता,पंकज यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अभितेष कुशवाहा, पिंटू गुप्ता, कृष्ण नारायण, रविंद्र पाल सागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर