शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शिविर कार्यालय में ध्वजारोहड़ किया। शिविर कार्यालय में राष्ट्रगान के पश्चात डीएम जिले के अन्य अधिकारियों के साथ टाउन हॉल गांधी भवन पहुंचे वीरों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया ।टाउन हॉल स्थित शहीद उद्यान पहुंच कर उन्होंने वीरों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद समस्त अधिकारीगण रामप्रसाद बिस्मिल पार्क पहुचे तथा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । तत्पश्चात जिलाधिकारी के नेतृत्व में समस्त अधिकारी खिरनी बाग स्थित शहीद स्तंभ पहुंचे और वहां पर पुष्पार्पण किया ।
इसके पश्चात समस्त अधिकारी जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहर में स्थित शहीद म्यूजियम पहुंचे। शहीद म्यूजियम में पी डब्लू डी मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात पीडब्ल्यूडी मंत्री ने म्यूजियम में उपस्थित समस्त अधिकारियों नेताओं तथा नागरिकों को पंचप्रण तथा राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ दिलाई । तत्पश्चात उन्होंने शहीद म्यूजियम में शिलाफलकम का अनावरण किया । शहीद म्यूजियम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किए गए तथा प्रधानमंत्री का संजीव अभिभाषण भी सभी के द्वारा सुना गया। यहां पर एनसीसी तथा स्काउट गाइड के कैडेट्स के द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया ।पीडब्ल्यूडी मंत्री के द्वारा शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम प्रातः 10:15 बजे प्रारंभ हुआ । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रगान के पश्चात वहां पर उपस्थित सभी लोगों को पंचप्रण तथा राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ दिलाई । डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में शिलाफलकम का भी अनावरण किया । कलेक्ट्रेट परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा देश प्रेम की भावना से परिपूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। जिलाधिकारी ने शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया । इस दौरान अंशुल मिश्रा को जनपद में ड्रैगन फ्रूट की खेती प्रारंभ करने हेतु सम्मानित किया गया|
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शासन प्रशासन में विभिन्न स्तरों पर जो अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है यदि सभी अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करते रहें तो यह लक्ष्य अतिशयोक्ति नहीं है | डीएम ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में डिजिटलीकरण की विशेष भूमिका है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला सैनिक कल्याण तथा पुनर्वास केंद्र पहुंचे, यहाँ उन्होंने शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को जाना तथा निस्तारण हेतु आश्वासन दिया| जिलाधिकारी ने परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया तथा वहां पर उपस्थित शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया|
इसके पश्चात जिलाधिकारी समेत समस्त अधिकारी गण जिला कारागार पहुंचे| यहां पर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन किया तथा कैदियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का वितरण किया | तत्पश्चात जिलाधिकारी ने शहीद मौलवी अहमदुल्लाह शाह की मजार पर पहुंचकर माल्यार्पण किया |