
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जनपद के मीरानपुर कटरा नगर क्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए बांग्लादेश का पुतला फूंका और भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय मीरानपुर कटरा से प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और समर्थक बांग्लादेश का पुतला लेकर पैदल मार्च पर निकले। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार और उसके प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे माहौल गरमा गया।
नगर के मुख्य बाईपास चौराहे पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश का पुतला आग के हवाले कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव और अत्याचार किया जा रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने 1971 का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भारत ने सैन्य अभियान चलाकर बांग्लादेश को अत्याचार और गुलामी से मुक्ति दिलाई थी, जिसमें हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों पर खुलकर आवाज उठाए और आवश्यकता पड़ने पर कड़े कदम, यहां तक कि सैन्य विकल्प पर भी विचार करे।
पुतला दहन के दौरान विनोद नाथ गुरुजी, मंडल उपाध्यक्ष अमर सिंह, जिला महामंत्री राजेश द्विवेदी, नगर अध्यक्ष कृष्णा गंगवार, अभिजीत सिंह, आनंद गंगवार, देवेंद्र राठौर, सचिन राठौर, विनोद कश्यप, धर्मवीर ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब










