
Shahjahanpur : खुटार क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण शनिवार रात और रविवार को नगर में बिजली पूरी तरह ध्वस्त रही। इससे लोगों को मच्छरों और गर्मी के प्रकोप झेलने पड़े। समस्या का मुख्य कारण ट्रिपिंग और फॉल्ट रहा। घरों में रखे बिजली उपकरण पूरी तरह ठप पड़ गए।
बिजली विभाग का दावा है कि खुटार विद्युत उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई देने वाली ट्राली में फॉल्ट हो गया था। जिसके कारण बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। फॉल्ट को ढूंढा जा रहा है और जल्द ही बिजली सुचारू कराई जाएगी।
उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली के आने-जाने का कोई समय नहीं है। ओवरलोड के कारण रोज़ाना फॉल्ट की समस्या रहती है और ट्रिपिंग होती रहती है। शनिवार रात को बिजली नहीं आई। उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र से संपर्क करने के बाद रात ग्यारह बजे बिजली शुरू हुई, लेकिन बाद में फिर से ट्रिपिंग होती रही। रविवार सुबह चार बजे बिजली गुल हो गई। दिन के साढ़े ग्यारह बजे थोड़ी देर के लिए बिजली आई और फिर गुल हो गई।
इस मामले में बिजली कर्मचारियों को फोन लगाया गया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। फॉल्ट सही न होने के कारण रविवार को बिजली सप्लाई ठप रही, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मोहल्ला कोट में फॉल्ट की समस्या से लोग गर्मी और मच्छरों से तिलमिला रहे थे। घर में रखे सारे उपकरण ठप हो गए। बच्चों और महिलाओं को इसका सबसे अधिक सामना करना पड़ा।
क्या बोले उपभोक्ता
खुटार के पूर्व सभासद विकास मिश्र ने बताया कि उमस भरी गर्मी पड़ रही है और मच्छरों एवं बरसाती कीड़ों का प्रकोप है। ऐसे मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले कुछ दिन से विद्युत उपकेंद्र, ट्रांसफार्मर और लाइन फॉल्ट से संबंधित समस्याएं हो रही हैं और कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। इस कारण आम जनमानस बहुत परेशान हो जाता है। हालांकि यह अच्छी बात है कि बिजली कर्मचारी कड़ी मेहनत से सप्लाई संबंधी समस्याओं को जल्द दूर करने में तत्पर रहते हैं।
खुटार निवासी अनुज मिश्रा ने कहा कि बिजली व्यवस्था बेहद खराब है। आए दिन ट्रिपिंग और फॉल्ट होता रहता है। तीन दिनों से यही हालात बने हुए हैं, फिर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
क्या बोले एक्सईएन
शाहजहांपुर के एक्सईएन मुदित सोनकर ने बताया कि खुटार विद्युत उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई देने वाली ट्राली में फॉल्ट हो गया था। जिसके कारण नगर में बिजली सप्लाई बंद रही। फॉल्ट सही कराने के बाद बिजली सप्लाई शुरू करा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला