शाहजहांपुर : पुलिस का बड़ा खुलासा, लूट कर हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

SWAT/एस0ओ0जी, सर्विलांस टीम और बण्डा पुलिस ने 6 माह से अधिक समय से लम्बित लूट के बाद हत्या किए जाने वाले केश का खुलासा कर दिया है। घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग का सफल अनावरण करते हुए लूट कर हत्या करने वाले 4 आरोपियों को नाजायज असलाह और घटना में प्रयुक्त बांका और दो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम, SWAT/एस0ओ0जी0 व बण्डा पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने 6 माह से अधिक समय से लम्बित केश में सफलता हासिल की है।

ज्ञात हो कि बण्डा थाने पर 19 जुलाई 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता महिला के नाती शिवम कुमार पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी ग्राम भटपुरा चन्दू थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर की टोल प्लाजा के आगे वहद ग्राम वसन्तापुर के पास हत्या कर दी थी। महिला ने घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की थी पुलिस ने घटना का केस दर्ज का जांच शुरू की । पुलिस ने मृतक शिवम कुमार का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कराया गया था। परन्तु मृतक की मोटर साईकिल और मोबाइल घटना के दिन घटनास्थल से बरामद नहीं हुए थे । घटना के शीघ्र खुलासे को क्षेत्राधिकारी पुवांया के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी । जिसमें सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व बण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने मृतक शिवम कुमार के साथ लूट के इरादे से हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें रामसेवक उर्फ रंजीत पुत्र विश्राम निवासी ग्राम दियूरिया थाना पुवांया , देवशरण पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम दियूरिया थाना पुवायां , राहुल उर्फ बालाजी पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम दियूरिया थाना पुवायां जनपद, अहिवरन उर्फ माखन पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम दियूरिया थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर, के नाम प्रकाश में आए । पुलिस पूछताछ में आरोपियों बताया गया कि उनके द्वारा मृतक शिवम उपरोक्त के साथ लूट के प्रयास में मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर बाईक द्वारा मोटर साईकिल न रोकने पर आरोपियों ने बाईक सवार को रोकने के उद्देश्य से बांका मार दिया। जिससे बाईक सवार बाईक समेत खंती/खाई में गिर गया। इस दौरान शिवम से मोबाइल, मोटरसाईकिल व रुपये लूटकर ले जाने के बाद में पकडे जाने के डर से शिवम की मोटर साईकिल को घटनास्थल से कुछ दूर झाडियों में छिपा दिया । शुक्रवार को बण्डा पुलिस ने सर्विलांस टीम व एस0ओ0जी0 टीम की मदद से मुखबिर की सूचना के आधार पर रामसेवक उर्फ रंजीत पुत्र विश्राम निवासी ग्राम दियूरिया देवशरण पुत्र मेवाराम ,राहुल उर्फ बालाजी पुत्र विजेन्द्र ,अहिवरन उर्फ माखन पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम दियूरिया थाना पुवायां को बण्डा पुवायां मार्ग से बेला बनिगवां पुवायां की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई