
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार देर रात करीब 9 से 10 बजे उस वक्त माहौल खराब होते होते बचा जब एक केके दीक्षित नामक युवक ने शोशल मीडिया पर पैगम्बर और मुस्लिम धर्मग्रंथ कुरान को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी केके दीक्षित को गिरफ्तार कर पोस्ट डिलीट करा दी। इस दौरान पुलिस ने केके दीक्षित पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं पैगम्बर पर टिप्पणी करने को लेकर आक्रोशित मुस्लिम लोगों ने सदर बाजार थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते सदर बाजार थाने के सामने हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए।

सूत्रों की मानें तो कुछ युवकों ने पत्थरबाजी भी की और माहौल खराब करने का काफी प्रयास किया। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सात थानों की पोलिस फोर्स को मौके पर भेज कर उपद्रवियों को खदेड़ते हुए माहौल खराब होने से बचाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
वहीं ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद रजा ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से की थी। जिस पर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही भी कर दी थी।इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवकों ने सदर बाजार थाने का घेराव किया और नारेबाजी की इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद रजा से वार्ता करते हुए मामले में शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन इसके बावजूद कुछ अराजकतत्वों ने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस की लाठियां फटकारनी पड़ीं तब जाकर मामला शांत हुआ।

राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
ईदगाह के सचिव सैयद रजा ने बताया कि उनके धर्म के लोगों की मांग है कि समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं इसलिए लोगों में गुस्सा है। इसलिए आरोपित बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित पर (हिंदू) पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जाए। इसी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने आकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज लिया है जिसमें आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मामले को तूल पकड़ता देख पहले प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित पुलिस कर्मियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने साधारण समझना उचित नहीं समझा और लगातार नारेबाजी करते रहे भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुई लाठियां फटकारी और भीड़ को तितर वितर किया । इस दौरान आक्रोशित भीड़ जूते चप्पल और बाईकों को छोड़कर भाग गए।
वहीं एसपी राजेश द्विवेदी स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया । इस दौरान उन्होंने जनपद के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसपी राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पोस्ट को हटा दिया गया है साथ ही उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस आपका काम कर रही है जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश न करने की अपील की है। इस दौरान देर रात करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
जनपद के शख्त मिजाजी डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार देर थाना सदर बाजार स्थित आकर्षित भीड़ वाले स्थान पर पहुंचे और जानकारी ली । इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति जनपद का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा वह किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। जिस व्यक्ति के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है उसे पुलिस के द्वारा तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है । पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है। साथ ही गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है । इसके अलावा भी अतिरिक्त आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : PM Modi Visit Manipur : आज से पांच राज्यों के दौरे पर निकलेंगे पीएम मोदी, मणिपुर में होगा भव्य स्वागत