निकाय चुनाव को लेकर चेकिंग में जुटी शाहजहांपुर पुलिस

शाहजहांपुर । पुलिस निकाय चुनाव को लेकर एलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर रविवार को याकूबपुर तिराहे पर बारह पत्थर चौराहा, सरैया मोड़ आदि स्थानों पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जलालाबाद प्रशासन ने अलग-अलग टीमों में उड़नदस्ता टीम बनाकर अधिकारियों को लगाकर दोपहर को नगर के चौराहों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई ।

आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष काली शीशा वाली गाड़ियों को पुलिस ने रुकवा कर गाड़ी के अंदर तक चेकिंग की। उन्होंने बताया यह चुनाव आयोग के नियमानुसार चेकिंग की जा रही है । ताकि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें । चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट विस्वकांत मिश्रा एवं छत्रपाल सिंह उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ सब इंस्पेक्टर राम लखन कांस्टेबल संजय कुमार उज्जवल कुमार सब इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई