शाहजहांपुर । थाना रोजा पुलिस टीम और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों ने मिलकर सोमवार रात करीब 10.30 बजे एक मोबाइल चोर को धर दबोचा है। जिसे लगभग 2.5 लाख रूपये के मोबाइल फोन और एक अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया है । यह बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर चोरो एवं चोरी को रोकने , अवैध शस्त्र एवं उसका निर्माण तथा बिक्री एवं अवैध हथियार के दुरूपयोग को रोकने हेतु सघन अभियान के तहत रोजा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा की गई है। 14 अगस्त को थाना रौजा पुलिस टीम व जनपदीय एसओजी टीम को मिली सूचना के आधार पर सम्बन्धित स्थान पर दबिश दी गयी । जिसके चलते मोहम्मदी पुल के नीचे से रेलवे पटरियो के पास से एक युवक को पकड़ लिया।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल वर्मा पुत्र अहिवरन लाल वर्मा निवासी हथौड़िया थाना रौजा जनपद शाहजहाँपुर बताया है। अभियुक्त के कब्जे से एक बैग में चोरी किये गये 13 टच स्क्रीन मोबाइल फोन व 315 बोर का एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। अभियुक्त को रात्रि करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गयाा। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 2.5 लाख रूपयेे बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तत ने बताया कि ये सारे फोन उसने अलग अलग स्थानो से चोरी किये हैै। दिन तारीख और जगह मुझे याद नहीं है।
वह फोन चोरी करके अलग अलग जगहों के लोगो को बेच देता है । जिससे उसका खर्चा चलता है। यह काम वह कई बार पहले भी कर चुका है । लेकिन आज पकड़ा गया है। तमन्चे कारतूस रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो कोई सही जवाब नहीं दे सका जिसके कारण पुलिस ने अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।