
- फोर लाइन रोड़ और डबल पुल बनाने की मांग
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 730C पर डबरी के पास रामगंगा नदी पुल पर लगातार लगने वाले जाम की वजह से जनमानस परेशान है। खास बात है कि रामगंगा नदी पर बने इस पुल का निर्माण लगभग 1976 में हुआ था। पचास वर्ष पुराना यह पुल वर्तमान में जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे और जॉइंट पर बनी बड़ी-बड़ी दरारें आए दिन खतरे को दावत दे रही हैं, जिसके कारण कई वाहन पुल के नीचे भी जा गिरे। कुछ दिन पूर्व एक गन्ना लदा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में समा गया था, जिसे अभी तक नहीं निकाला जा सका है। उसके चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई थी। वहीं गड्ढों के कारण ही दूसरी ओर एक पिकअप रेलिंग तोड़ती हुई लटक गई थी। हालात ऐसे हैं कि कुछ भी कहना मुश्किल है।
सरकार ने पुल की मरम्मत के लिए पचास लाख से भी ज्यादा का बजट जारी किया था। संबंधित ठेकेदार द्वारा इतनी ‘ईमानदारी’ से कार्य कराया गया कि एक माह भी नहीं बीता और मरम्मत किए गए गड्ढे व गटर सब धराशायी हो गए। समाचारपत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद पुल पर कार्य को पुनः शुरू कराया गया, जो अब प्रगति पर है। इसके कारण आए दिन हुल्लापुर चौराहे से डबरी तक जाम लग जाता है। संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य इतनी धीमी गति से कराया जा रहा है कि दस दिन में होने वाला काम महीनों से लटका पड़ा है, जिसके कारण फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर आदि आधा दर्जन जिलों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
खास बात यह है कि आगामी 3/4 जनवरी को माघ माह में पंचालघाट, फर्रुखाबाद तट पर कल्पवासी गंगा स्नान करने जाएंगे। रामनगरिया पंचालघाट, फर्रुखाबाद का माघ मेला एक माह तक चलता है, जिसमें एक दर्जन से भी अधिक जिलों से श्रद्धालुओं का आवागमन इसी मार्ग से होता है। माघ माह, सावन माह के अलावा पूर्णिमा और अमावस्या के साथ-साथ शादी-ब्याह के मौसम में इस रूट पर जाम लगना आम बात हो गई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह रूट फोर लेन होने पर ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सकती है।
फोर लेन रोड और डबल पुल बनाने की मांग
नेशनल हाईवे 730C को फोर लेन में तब्दील करने की मांग सर्वप्रथम 2023 में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की थी, जिसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं छह माह पूर्व फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने भी पंचालघाट में गंगा नदी और डबरी में बने रामगंगा पुल के स्थान पर नए फोर लेन पुल बनाए जाने की मांग की थी, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दी है। इस दौरान जलालाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक और आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य ने भी पिछले हफ्ते नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की मांग की है। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए फोर लेन रोड की मांग लगातार तेज हो रही है। अब सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है, यह फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के नेताओं पर निर्भर करता है।












