शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में आजकल देर शाम ड्रोन कैमरे उड़ने से लगातार लोग दहशत में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन इस मामले को लगातार एक अफवाह बता रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चली ड्रोन कैमरों की उड़ान की चर्चाएं आजकल जनपद शाहजहांपुर में देखने को मिल रही हैं। सोमवार को अल्हागंज और मिर्जापुर थाना क्षेत्र में देर रात करीब 11 बजे ड्रोन उड़ते दिखाई दिए, जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया। लोगों के मुताबिक, देर रात्रि उनकी छतों के ऊपर से ड्रोन कैमरे उड़ना उनके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। इसलिए वे सभी दहशत में हैं।

सीएम के निर्देश: बिना अनुमति ड्रोन कैमरे उड़ाने पर लगेगा गैंगस्टर और NSA

लगातार प्रदेश में देर रात उड़ रहे ड्रोन कैमरों की चर्चाओं से आमजन में भय व्याप्त है। जिन खबरों का समाचारपत्रों और टीवी चैनलों पर प्रसारण हुआ, उसका संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक में पूरे प्रदेश में निर्देश जारी किए और बताया कि ड्रोन कैमरे को उड़ाने से पहले अनुमति लेनी होगी। अन्यथा स्थिति में बिना अनुमति ड्रोन कैमरे उड़ाने वालों पर तत्काल प्रभाव से गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSA के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद जनपद में ड्रोन कैमरे उड़ने की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं, जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसी कोई वीडियो की जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसा कुछ है तो पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें