Shahjahanpur : न्यू सिटी ई-चार्जिंग बस स्टेशन पर संचालन ठप

Shahjahanpur : न्यू सिटी स्थित ई-चार्जिंग बस स्टेशन पर मंगलवार को चालकों और परिचालकों ने वेतन एवं भविष्य निधि (पीएफ) की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, जबकि पिछले पाँच महीने से उनका पीएफ भी जमा नहीं किया गया है। धरने के चलते पूरे दिन बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहा और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कर्मचारियों ने बताया कि पहले बसों का संचालन एसएसपी कंपनी के जिम्मे था, जो समय पर वेतन और पीएफ जमा करती थी। लेकिन कंपनी का खाता फ्रीज होने के बाद संचालन की जिम्मेदारी ग्रीन सेल कंपनी को सौंप दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि ग्रीन सेल कंपनी केवल वेतन देने की बात कर रही है, लेकिन पीएफ को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही। इससे कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए। धरने पर बैठे चालकों और परिचालकों ने कहा कि “हर महीने सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। जब तक वेतन और पीएफ का स्पष्ट समाधान नहीं होगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।” सहायक नगर आयुक्त के आश्वासन से कर्मचारी संतुष्ट नहीं दिखे, जिसके बाद भी धरना जारी रहा और बस सेवा बंद रही।

यात्रियों को परेशानी
धरने के कारण बसों का संचालन बंद होने से आम यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा। कई यात्रियों ने नाराजगी जताई कि बिना सूचना बस सेवा अचानक बंद कर दी गई, जिससे किराया और समय दोनों का बोझ बढ़ गया।

स्थिति यथावत
धरना प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा और कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। इधर, प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच टकराव की वजह से शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा पूरी तरह बाधित रही।

क्या बोले संबंधित
ऑपरेशन मैनेजर हुमायन लारी ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि एसएसपी कंपनी का खाता सीज हो गया है। अब वेतन और बकाया राशि का भुगतान ग्रीन सेल कंपनी करेगी। उन्होंने कहा कि मेरठ, गाजियाबाद और बरेली समेत कई शहरों में यही व्यवस्था लागू है, लेकिन शाहजहांपुर के कर्मचारी इस पर सहमत नहीं हो रहे हैं। हुमायन लारी ने भरोसा दिलाया कि “एक सप्ताह के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कंपनी वेतन का भुगतान सुनिश्चित करेगी, साथ ही पीएफ को लेकर भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें