शाहजहांपुर: सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर। रौजा थाना क्षेत्र में नवनिर्मित सैटलाइट बस अड्डे के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा मंगलबार देर शाम 22 वर्षीय प्रेम सागर और 24 वर्षीय गोविंद रोजा मंडी से काम करके पैदल अपने घर जा रहे थे तभी सैटेलाइट निर्माणाधीन बस अड्डे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां गोविंद पुत्र सियाराम वर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा प्रेम सागर को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

दोनों युवक थाना आरसी मिशन के अहमदपुर रेती के रहने वाले है। परिजनों को खबर मिलते ही चीख पुकार मच गई। वही, थाना प्रभारी ने बताया सड़क हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां गोबिंद को मृत घोषित कर दिया गया है। तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई