Shahjahanpur : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला जेल में बंदियों को दिलाया अधिकारों के प्रति संकल्प

  • सर्दी से बचाव को लेकर वितरित की गईं जैकेट

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जिला कारागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण ओमप्रकाश मिश्रा ने की। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, मानवीय गरिमा और अधिकारों का हकदार है। जेल का उद्देश्य सिर्फ दंड देना नहीं, बल्कि बंदियों को सुधार कर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में पुनर्स्थापित करना है।

इस दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया गया। ठंड से बचाव हेतु बंदियों को गर्म जैकेट भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम में दिनेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष डिफेंस काउंसिल, विवेक शर्मा, सदस्य डिप्टी डिफेंस काउंसिल, जेल अधीक्षक जे.पी. तिवारी, कारापाल कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में जेल अधीक्षक ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए मानवाधिकार संरक्षण व जेल सुधारों के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें