
महानगर, शाहजहांपुर। शुक्रवार देर रात बड़ा बवाल होते-होते बच गया। हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर सदर बाजार थाना घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठियों को फटकारना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।
क्या है पूरा मामला
थाना सदर बाजार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बहादुरगंज निवासी केके दीक्षित द्वारा पैगम्बर पर अभद्र टिप्पणी करना बड़ा महंगा पड़ गया। केके दीक्षित ने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज न निभाते हुए शोशल मीडिया पर लापरवाही बरतने के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचाई जिससे मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने देर रात सदर बाजार थाने का घेराव कर लिया था। इस दौरान कुछ छुट पुट पत्थरबाजी भी की गई हालांकि समय रहते पुलिस ने ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद रजा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी केके दीक्षित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल मचाने का प्रयास किया। जबकि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार लगातार शख्त कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात ईदगाह कमेटी के सचिव सैयद रजा से की लेकिन मुस्लिम समुदाय ने उनकी एक न मानी। और जमकर नारेबाजी की और आक्रोशित भीड़ ने शहर का माहौल खराब करने का पूरा प्रयास किया।जबकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस पर नाजायज दबाव बनाने की कोशिश की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने समय रहते कई थानों की पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर एंगल से पुलिस प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जब प्रभारी निरीक्षक की बात को मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने मानने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने बवाल बढ़ता देख भीड़ को लाठियों को फटकारते हुए खदेड़ा। तत्पश्चात अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनमानस से शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सदर बाजार पर वादी सैयद कासिम रजा पुत्र सैय्यद हाशिम रजा निवासी बाडूजई पेशावरी थाना सदर बाजार की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर कृष्ण कुमार दीक्षित पुत्र राम नरेश दीक्षित निवासी छोटी सब्जी मंडी बहादुरगंज पर 12 सितंबर को अपनी फेसबुक आईडी से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने सम्बन्धी पोस्ट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया, इस कृत्य से शहर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश उत्पन्न हुआ तथा इस व्यक्ति के इस कृत्य से शांति व्यवस्था की अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुयी । पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण कुमार दीक्षित पुत्र राम नरेश दीक्षित निवासी छोटी सब्जी मंडी बहादुरगंज को कैन्ट एरिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं शुक्रवार देर रात केके दीक्षित द्वारा की गई टिप्पणी के दौरान ही मुस्लिम युवती और युवक द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी मामले के समय महानगर की थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग/सोशल मीडिया फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने से सम्बन्धित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को देर रात सदर बाजार थाने पार अशनील सिंह पुत्र ओमपाल सिंह, विभाग मंत्री विश्व हिन्दु परिषद द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर लूबीना जिआ ,मोहम्मद जमान खान और अर्श कुरैशी द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं के विरूद्ध आपत्तिजनक, हिन्दु धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया। जिसको लेकर हिन्दू समुदाय में काफी आक्रोश उत्पन्न हुआ । शनिवार को लूबीना जिआ पत्नी स्व0 जियाउर्रहमान निवासी मोहल्ला तारीन जलालनगर को गदियाना तिराहा से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने की अपील
शुक्रवार रात हुए बवाल का बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार देर रात्रि और शनिवार को पुनः सदर बाजार थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला । इस दौरान उन्होंने जनपद के लोगों से शोशल मीडिया को बहुत ही सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने की बात कही । उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर कोई अभद्र टिप्पणी या सामाजिक माहौल खराब करने वाली पोस्ट, किसी की भावना को आहत पहुंचने वाली पोस्ट कमेंट मिलता है तो पुलिस द्वारा शख्त कार्यवाही की जाएगी।इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें।
डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अपील
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जनपद के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया पर बहुत ही सतर्कता से सोच समझकर पोस्ट कमेंट करनी चाहिए , इसका सदुपयोग करें दुरुपयोग से बचें। अभद्र टिप्पणी और किसी के समुदाय को ठेस पहुंचाना, अफवाहें उड़ाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने कहा- पोलैंड में रूसी ड्रोन घुसपैठ अस्वीकार्य