
शाहजहांपुर। सूदखोरी के जाल में फंसे एक परिवार को तबाह कर देने वाले शबाब अली को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह वही आरोपी है जिसके दबाव और धमकियों से तंग आकर मोहम्मद आलम ने सल्फास खाकर जिंदगी खत्म करने की कोशिश की थी। कोतवाली मंगलवार को गर्रा पुल से शबाब अली को धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शबाब अली पुत्र स्व. मुबारक अली, निवासी मोहल्ला महमंदगढ़ी का रहने वाला है। मोहम्मद आलम की पत्नी ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया था कि डेयरी के नुकसान के बाद उसके पति ने कुछ रुपये उधार लिए थे, जिन्हें ब्याज सहित लौटा भी दिया गया। इसके बावजूद आरोपी शबाब अली समेत अन्य सूदखोर लगातार और रुपये वसूलते रहे। विरोध करने पर गाली-गलौज व जूते मारने आदि की धमकी भी दी गई थी जिसका आडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
इसी उत्पीड़न से तंग आकर उसके पति ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। मामले में थाना कोतवाली में भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना, मोहम्मद शबाब, नदीम, सलीम, सुजा, वेदराम वकील, सुमित्रा गुप्ता और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े : यमुना में उफान! दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा; नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, यात्रा के मार्ग बदलें