
बेटा एक बार घर आ जाओ, तुम्हारी मां तुम्हे बुला रही है, माँ किरन
शाहजहांपुर कलान थाना क्षेत्र में आंगन में स्वजनों के साथ बैठे रितिक के पिता, मां, दादी पथराई आंखों से घर के बाहर टकटकी बांधे इस उम्मीद में बैठे हैं कि शायद रितिक कहीं से आ जाये। रितिक के गायब होने से घर में एक हफ्ते से चूल्हा भी ठंडा पड़ा है। इधर रितिक की शर्ट मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी तलाश में पुलिस टीम के साथ साथ एस ओजी तथा सर्विलांस की टीम भी जुटी हुई है, मगर सात दिन बात भी रितिक का कोई सुराग नहीं लग सकी है।

परौर क्षेत्र के गांव निवासी अजय के पिता सुरेश के हिस्से में लगभग सात बीघा जमीन थी वह भी रामगंगा नदी में आयी बाढ़ से कट गई मेहनत मजदूरी कर वाप बेटे मिलकर परिवार की गाड़ी को जैसे तैसे खींच रहे थे मगर मनहूस दिन रविवार का आया इस दिन घर के सामने बकरी चरा रहे मोहल्ले के बच्चों के साथ अजय का आठ बर्षीय पुत्र रितिक भी वहीं पर खेल रहा था और खेलते खेलते ही वह गायब हो गया सभी बच्चे जब अपने अपने घर आ गए मगर रितिक के बापस न आने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खामोश बैठे गयी हड़कंप तब मच गया जब बुधवार की सुबह घर के पास में ही रितिक की शर्ट पड़ी मिली जिसमें एक पर्ची भी मिली पर्ची पर कुछ नाम लिखा होने के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा कि उसमें और क्या लिखा है शर्ट मिलने की सूचना पर उसके स्वजनों व पुलिस में हड़कंप मच गया सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी , एसपी ग्रामीण भांवरें दीक्षा अरुण,सिओ अमित चौरसिया, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आसपास के घरों व खेतों में रितिक की तलाश की मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिससे किसी अनहोनी को लेकर रितिक के स्वजन एक बड़े सदमे में आ गये है ।
रितिक के गायब होने से लेकर अबतक उसके घर में खाना नहीं बना है, आसपास के लोग रितिक के घर पर खाना पहुंचा रहे हैं मगर उसको भी कोई खा नहीं पा रहा है।रितिक की मां किरन गोद में डेढ़ बर्षीय पुत्र को लेकर सास सन्तोषा व अन्य स्वजनों के साथ घर के आंगन में बैठी पथराई आंखों से दरवाजे की तरफ टकटकी लगाए इस उम्मीद से बैठे हैं कि शायद कहीं से उसका बेटा रितिक घर में लौट आए। अजय का एक छोटा भाई अमित है जिसकी शादी नहीं हुई है वह भी खेतों में अपने भाई पिता के साथ रितिक की तलाश में मारामार घूम रहा है मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है।रितिक की शर्ट मिलने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस टीम के अलावा एस ओजी तथा सर्विलांस को भी लगा रखा है। सात दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जायेगा।