
- जलालाबाद मिर्जापुर कलान परौर व गढ़िया रंगीन और अल्हागंज में छात्राओं ने सांभली थाने की कमान
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जनपद के जलालाबाद, कलान, परौर और अल्हागंज थानों पर सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जलालाबाद थाने की कमान कोमल पाल को सौंपी गई, जो राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। वहीं कलान थाने में लक्ष्मी गुप्ता को प्रभारी निरीक्षक और रंजना सक्सेना को उप निरीक्षक की कमान सौंपी गई। ये दोनों छात्राएं राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर की कक्षा 12 की छात्राएं हैं।
अल्हागंज थाने की कमान श्रुति सैनी को सौंपी गई, जो स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया, फरियाद लेकर आए पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

परौर थाने में अदीवा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहजहांपुर की कक्षा 10 की छात्रा, को एक दिन का थाना अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और शिकायत करने आए पीड़ितों से वार्ता कर संबंधित को कार्यवाही के निर्देश दिए।
मिर्जापुर में रामचंद्र मेमोरियल डिग्री कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका को थाना प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर एक दिन का कार्यभार सौंपा गया।
गढ़िया रंगीन थाने में दीपांशी, जन कल्याण इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा, को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होंने थाने में आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनीं और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान छात्राओं ने थाने के दैनिक कार्यों का संचालन किया और महिला संबंधित शिकायतों की सुनवाई के साथ-साथ शिकायत निवारण की प्रक्रिया की जानकारी दी। मिशन शक्ति फेज 5.0 की उद्देश्यमूलक गतिविधियों एवं महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा कराई गई और महिला सुरक्षा उपायों के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली, थाने में पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई और निस्तारण की प्रक्रिया, तथा जनसहभागिता की भूमिका से अवगत कराया गया।
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत स्कूल पहुंचे एसपी
सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसपी राजेश द्विवेदी ने छात्राओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं आत्मरक्षा के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया। उपस्थित छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।