शाहजहांपुर : मास्टर साहब काट रहे मौज, फर्जी हस्ताक्षर लगाकर रहते हैं अनुपस्थित

शाहजहांपुर। जिले के मिर्जापुर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय सिंगहा यूसुफपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक फर्जी हस्ताक्षर व चिकित्सा अवकाश लगाने में माहिर हैं।

दरअसल, विकासखंड मिर्जापुर की ग्राम पंचायत सिंगहा यूसुफपुर के ग्राम प्रधान ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर व खंड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया, “इंचार्ज प्रधानाध्यापक वरुण कुमार विद्यालय अनुपस्थित रहते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर मैं विद्यालय गया तब तक उन्होंने उपस्थिति पंजिका पर अपने हस्ताक्षर बना लिए थे। जब मैं उनसे अनुपस्थिति की बात कही तो उन्होंने उसके ऊपर चिकित्सीय अवकाश लिख दिया। वहीं वरुण कुमार विद्यालय में आए हुए ग्रांट के पैसों का भी दुरुपयोग करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधान ने बताया प्रार्थना पत्र दिए हुए लगभग एक महीना बीत गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। वरुण कुमार की इससे पहले भी कई बार विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने व अनियमिताए बर्ते जाने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कार्यवाही कारण बताओं नोटिस तक ही सीमित होकर रह गई।”

वहीं, इस संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक बरेली विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया मुझे प्रकरण की जान कारी नहीं थी बीएसए शाहजहांपुर से बात करके कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि सिंगहा यूसुफपुर के कंपोजिट विद्यालय की जांच किसी दूसरे खंड शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी। जॉच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर