
- मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम
- पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजा
Shahjahanpur : जनपद के कलान में एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु शाहजहांपुर भेज दिया है। नगर पंचायत कलान के वार्ड ब्रह्मदेव नगर (भर्रामई) अपने मायके में रहने वाली अप्पो(42) पत्नी लाला ने सोमवार की रात किसी समय घर के बरामदे की छत के कुंडे में दुपट्टा डालकर आत्महत्या कर ली।पड़ोसियों ने सुबह 8:30 बजे जब देखा तो पीआरबी 112 व पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद, हल्का इंचार्ज यशपाल सिंह के साथ मौके पहुंचे।पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित कराये।
बताते हैं कि मृतका डभौरा में ब्याही थी।उसके पति की मौत बहुत पहले हो चुकी है।बताते हैं कि कुछ दिन पहले भी अप्पो ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी हालांकि उसे समय ग्रामीणों ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया था। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि ”पंचनामा भरकर मृतका के शव को पीएम हेतु भेजा गया है।










