
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में निगोही पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर की गई।
संक्षिप्त विवरण
सोमवार को हामिद हुसैन पुत्र भूरे, निवासी ग्राम जिंदपुरा, थाना निगोही ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर निगोही पुलिस ने अभियुक्त अरसान पुत्र शोएब, निवासी मोहल्ला ग्यासपुर, कस्बा व थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत तथा उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह द्वारा की जा रही थी।
विवेचना के दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर निगोही पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें सिद्ध बाबा मंदिर के पास समय करीब 00:42 बजे दबिश देकर हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ₹14,700 (चौदह हजार सात सौ रुपये) नगद, एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 27 ए के 1033 (टीवीएस अपाचे, सफेद रंग), एक मोटरसाइकिल होंडा संख्या यूपी 27 एक्स 6924, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल एवं सफेद धातु की एक जोड़ी खड़वे बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त अरसान पुत्र मोहम्मद शोएब, निवासी मोहल्ला ग्यासपुर, कस्बा व थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत तथा शोएब पुत्र जान मोहम्मद, निवासी ग्राम गौटिया नूर मोहम्मद, थाना शेरगढ़, जनपद बरेली को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। प्रकरण में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त शहबाज पुत्र साबिर, निवासी मोहल्ला ग्यासपुर, कस्बा व थाना बीसलपुर, जनपद पीलीभीत की तलाश जारी है।
बरामदगी का विवरण
- अभियुक्त अरसान के कब्जे से ₹6,400 नगद एवं सफेद धातु की एक जोड़ी पायल।
- अभियुक्त शोएब के कब्जे से ₹8,300 नगद एवं सफेद धातु की एक जोड़ी खड़वे।
- एक मोटरसाइकिल यूपी 27 ए के 1033 (टीवीएस अपाचे, सफेद रंग)।
- एक मोटरसाइकिल यूपी 27 एक्स 6924 (होंडा ड्रीम युगा)।
पुलिस पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 की रात उन्होंने अपने साथी शहबाज के साथ मिलकर अभियुक्त अरसान के मामा हामिद के घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरी की थी। चोरी में ₹68,000 नगद, चांदी की दो जोड़ी पायल एवं चांदी की एक जोड़ी खड़वे चोरी किए गए थे, जिन्हें तीनों ने आपस में बांट लिया था।
अभियुक्तों ने यह भी बताया कि बरामद मोटरसाइकिलें उन्होंने अलग-अलग तिथियों में शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र एवं कोतवाली क्षेत्र से चोरी की थीं और एक मोटरसाइकिल को सिद्ध बाबा मंदिर के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। उसी मोटरसाइकिल को लेने के लिए वे मौके पर पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।













