Shahjahanpur : संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार थाना क्षेत्र के गोला बाईपास जाने वाले मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुलराह नाथ मंदिर के पास सड़क किनारे राम आसरे मिश्रा के प्लॉट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त उत्तम कुमार जाटव (38) पुत्र मेवा लाल निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि 13 नवंबर की शाम गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल पर खुटार के रहने वाले प्रदीप नामक व्यक्ति का फोन आया था। उसने उत्तम कुमार से बात की थी। इसके बाद उत्तम कुमार अपने दोस्त के घर होने और दिल्ली में काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

मंगलवार को पुलिस से घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बाद में परिजन खुटार थाने पहुंचे और पुलिस से घटना के बारे में जानकारी ली।

उधर, पुलिस का मानना है कि उत्तम कुमार शराब पीने का आदी था और बीमारी से भी ग्रसित लग रहा था। आशंका है कि अधिक शराब पीने के बाद वह जमीन पर पड़ा रहा हो और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई हो। हालांकि कई बातें लोगों के मन में संदेह पैदा कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, उत्तम कुमार के शरीर पर किसी तरह का निशान या चोट नहीं मिली।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इधर, मृतक की बेटी संध्या 18 और पुत्र आशीष 20 हैं। उत्तम कुमार जाटव की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें