
- शाहजहांपुर : करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला
- सदस्यता समाप्त करने की मांग,राज्यसभा सभापति के नाम थाने में दिया ज्ञापन
शाहजहांपुर। अल्हागंज में रविवार को क्षत्रिय समाज के वीर शिरोमणि शहीद राणा सांगा के लिए अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले राज्यसभा सासंद रामजीलाल सुमन का पुतला रोडवेज बस स्टेशन के पास करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए उनकी संसद सदस्यता को समाप्त करने की मांग की है।
करणी सेना के जिला महामंत्री रवि सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता रोडवेज बस स्टेशन के पास एकत्र हुए सपा सांसद को गद्दार बताया साथ ही उनको अपने पूर्वजों की हिस्ट्री को याद करने की नसीहत दी। नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के इशारे पर गंदी जबान से वीर शहीद राणा सांगा लेकर भद्दी टिप्पणी की इसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राजपूतों को चुनौती दी है उसकी इस चुनौती को राजपूत समाज स्वीकार करता है अगर उसने अपनी मां का दूध पिया है तो मैदान में आए उसे उसकी औकात दिला दी जाएगी। सभी कर्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी ओम प्रकाश के मार्फत राज्यसभा सभापति को भेजे गए ज्ञापन में सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। साथ ही नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका।

पुतला दहन कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह रजनीश सिंह नगर अध्यक्ष रोहित सिंह महावीर सिंह आकाश दीक्षित ,आशीष सिंह , रविन्द्र सिंह आदर्श दुबे विजय सिंह प्रतीक सिंह अतुल सिंह , अनुज सिंह फर्रुखाबाद करणी सेना जिला अध्यक्ष प्रशांत सिंह मीडिया प्रभारी आरपी सिंह सहित तमाम दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।