Shahjahanpur : लारेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाला वाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में निगोही पुलिस और एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने लारेन्स बिश्नोई गैंग के नाम से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बाल अपचारी छोटू (काल्पनिक नाम) को पुलिस संरक्षण में लिया है।

31 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर थाना निगोही में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें ओम सिंह नामक व्यक्ति द्वारा 50 लाख रुपये न देने पर हत्या की धमकी देने और धमकी की ऑडियो फेसबुक मैसेंजर पर डालने का आरोप था।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा गठित टीमों ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर एक टीम को बैंगलुरु और दूसरी को फतेहपुर भेजा। एसओजी प्रभारी की टीम ने बैंगलुरु से बाल अपचारी को पकड़कर थाना निगोही लाया गया।

पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक IQOO मोबाइल फोन बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें