
शाहजहांपुर: पीलीभीत के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार शाम अपने गृह जनपद शाहजहांपुर पहुंचे। रविवार सुबह होते ही सैंकड़ों लोगों की संख्या में ब्राह्मणों ने उनकी कोठी पर पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान जनपद के ब्राह्मणों ने जनपद के जलालाबाद स्थित परशुराम मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराए जाने के साथ नगर का नाम जलालाबाद से बदलकर परशुरामपुरी घोषित कराए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद ब्राह्मण चेतना परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी के साथ दर्जनों ब्राह्मणों ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि ब्राह्मणों के साथ जनपद के संगठनों की आवाज के साथ आम जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए सरकार ने भगवान परशुराम मंदिर को पर्यटक स्थल बनाए जा का निर्णय लेकर यहां के लोगों को जो सम्मान दिया है वह केवल बीजेपी में ही संभव है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मौके पर मौजूद कांट ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला को मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
ब्राह्मण चेतना परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी ने कहा कि प्रसाद भवन में ब्राह्मण समाज की वर्षों पुरानी मांग पर सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित कराकर भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली पर तीव्र गति से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों तथा जन्मस्थली का नाम परशुरामपुरी घोषित करने हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने की खुशी में संयुक्त ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारियों और ब्राह्मण समाज ने भारत सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को 51 किलो माला, पटका फरसा और परशुराम जी का स्मृति चिन्ह भेंट के साथ स्वागत कर आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय पाठक, पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख कांट श्रीदत्त शुक्ला, जिलाध्यक्ष केशव मिश्रा, केके शुक्ला, महेश मिश्रा, अवधेश दीक्षित, कौशल मिश्रा, हरि शरण बाजपेई, सुशील दीक्षित, चिरंजीव शुक्ला, आलोक मिश्रा, बिरजू मिश्रा , विनय शर्मा समेत जनपद के तमाम ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी और समाज के प्रभावशाली व्यक्तित्व ने आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/