
- पूर्वी गेट से फर्रुखाबाद रोड तक 2.75 करोड़ से जल्द होगा निर्माण
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद की मंडी में फर्रुखाबाद रोड से कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्वी गेट तक जर्जर सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस परियोजना पर मंडी समिति लगभग 2.75 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही, मंडी परिसर में फल और सब्जी की आढ़त के लिए बीस नई दुकानों का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे आढ़तियों को सुविधा मिलेगी।
इससे मुख्य चौराहे पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी। तत्कालीन उपजिलाधिकारी और मंडी समिति के सभापति दुर्गेश यादव ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी। मंडी सचिव विक्रम वाजपेयी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
इस जर्जर सड़क के कारण किसानों को अपनी फसलें मंडी तक लाने में काफी परेशानी होती है और कई बार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटनाएं भी हुई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी समिति परिसर में अन्य सडकों पर 20 फल-सब्जी की दुकानों का भी होगी।
वहीं मंडी सचिव विक्रम वाजपेई ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।










