शाहजहांपुर: हर बच्चे को स्कूल भेजना हम सब की जिम्मेदारी: डीएम

  • गुब्बारे उड़ाकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

शाहजहांपुर। स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाo अपराजिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता तथा एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, अजय प्रताप यादव एवं महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने गुब्बारे उड़ाकर किया ।

इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में प्रदेश स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा बच्चों ने देखा। जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारीगणों के द्वारा कक्षा 5 के आयुष तथा शिवांशी, कक्षा 6 की श्रेया तथा ईशा, कक्षा 7 की नेहा तथा कक्षा 8 की गुड़िया को नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकें प्रदान की।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री के द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका शत-प्रतिशत पालन किया जाना चाहिए। एमएलसी ने सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। विधायक जलालाबाद ने कहा कि बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को अनेक प्रोत्साहन प्रदान किए गए हैं।

खास तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों को जनपद मुख्यालय पर निःशुल्क भेजने की सुविधा तथा उनकी परीक्षा संबंधी तैयारियों के लिए भी व्यवस्था प्रदान की गई। जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक होने के नाते वह प्राथमिक शिक्षा के सरोकारों से जुड़े रहते हैं। स्कूल चलो अभियान के इस कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारीगणों के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मदनापुर, स्काउट एवं गाइड कैप्टेकलन दीपेंद्र कौर, एसआरजी डॉ0 अरुण कुमार गुप्ता, अश्वनी कुमार अवस्थी, दक्षिता अग्रवाल, रूपल गुप्ता, राकेश रोशन, निकहत परवीन, विनायक, ओपी राजपूत, ओमप्रकाश वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई