Shahjahanpur : एनीमिया मुक्त अभियान में इन्फ्लुएंसर्स को मिला प्रोत्साहन, जिलाधिकारी ने वितरित किए चेक

  • मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोशल मीडिया प्रतिभागियों की रचनात्मकता को मिला सम्मान

Shahjahanpur : मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद को एनीमिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया था। इस अभियान के अंतर्गत 5 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को आयरन की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने निर्णय लिया कि इस महत्वपूर्ण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की रचनात्मकता का उपयोग किया जाएगा और उन्हें रील्स तथा फोटोग्राफी के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उन इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने वीडियो और फोटोग्राफी के माध्यम से “एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए।

प्रतियोगिता के विजेताओं में वीडियोग्राफी श्रेणी के तहत भटपुरा से कृष्ण गुप्ता ने 5100 रुपये, नगर क्षेत्र से रागिनी श्रीवास्तव ने 3100 रुपये, नगर क्षेत्र से काजल मिश्रा ने 2100 रुपये और सुरेंद्र पाल ने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि जीती। वहीं, फोटोग्राफी श्रेणी में पुवायां से हिमानी ने 3100 रुपये, निगोही से अनीता ने 2100 रुपये, पुवायां से अमिता शुक्ला ने 1100 रुपये और इंदिरा नगर कॉलोनी से निधि मिश्रा ने 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका आज के समय में अत्यंत प्रभावी है। उनके द्वारा बनाई गई सामग्री से न केवल अभियान को सोशल मीडिया पर व्यापक पहुँच मिली, बल्कि आम जनमानस में एनीमिया मुक्त शाहजहांपुर की दिशा में सकारात्मक संदेश भी प्रसारित हुआ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें