Shahjahanpur : कोहरे में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर जनपद में घने कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और सड़क हादसों में जानें जा रही हैं। शुक्रवार सुबह मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने दो परिवारों से उनके जवान बेटों को छीन लिया। बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार तड़के घना कोहरा इतना छाया हुआ था कि वाहन चालकों को कुछ कदम आगे भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी बीच बरेली की ओर से कटरा की तरफ लौट रहे तीन युवक अपनी बाइक से ओवरब्रिज के पास पहुंचे। तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। कोहरे की वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और जोरदार धमाके के साथ बाइक सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा–तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में ग्राम भमौरी के मझरा गौटिया निवासी पप्पू मौर्य 32 और संजीत यादव 40 की मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी मोहित कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बरेली के अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहित के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका उपचार जारी है।

हादसे की सूचना पर मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार वाहन की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ते कोहरे के बावजूद राजमार्ग पर भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोहरे के कारण दृश्यता लगातार कम बनी हुई है और सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार सुबह का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। दो परिवारों के चिराग बुझ जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने की अपील कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें