Shahjahanpur : सड़क हादसे में घायल होमगार्ड कमांडर की मौत

 Shahjahanpur : जलालाबाद थाना क्षेत्र में बीते शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल 58 वर्षीय होमगार्ड प्लाटून कमांडर की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

जलालाबाद कोतवाली में तैनात होमगार्ड प्लाटून कमांडर शिवशरण लाल निवासी ग्राम झरहर हरिपुर, थाना जलालाबाद, शनिवार को रोज की तरह थाने से ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर बरुआरी के पास अचानक सड़क पर गोवंश आ गया, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर लगते ही शिवशरण लाल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालाबाद पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्थिति में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज से बरेली और फिर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रविवार रात लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने शव को गांव लाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जलालाबाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेज दिया।

मृतक शिवशरण लाल की पत्नी कमला देवी हैं और उनके दो बेटे राजीव व संजीव हैं। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान

जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें