Shahjahanpur : हिंदू युवा संगठन का विरोध, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए पुतला दहन किया और बंग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। जनपद के खुटार में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनकी निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में खुटार के अटल चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता न्यू मार्केट स्थित मां दुर्गा मंदिर के पास एकत्र हुए। वहां से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले की अर्थी निकालकर अटल चौक पर ले गए। जहां बांग्लादेश मुर्दाबाद, बांग्लादेश प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे के साथ ही उसके झंडे को पैरों से कुचलकर विरोध जताया। बाद में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया। संगठन अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय हैं। भारत सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराये।

यदि हालात सामान्य नहीं होते हैं। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री के माध्यम से पीड़ित हिंदुओं को भारत लाने की दिशा में ठोस पहल की जानी चाहिए। ताकि उन्हें सुरक्षित जीवन मिल सके। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष साहिल गर्ग, मंत्री शोभित तिवारी, अभय दीक्षित, पृथ्वी सक्सेना, विशाल मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, तरुण वर्मा, कुश आर्कवंशी, अतुल गुप्ता, विवेक पांडेय, राज सक्सेना, शोभित तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें