Shahjahanpur : SIR के अंतर्गत नोटिस की निर्धारित स्थलों पर की गई सुनवाई

  • जिलाधिकारी ने सुनवाई स्थल का किया निरीक्षण
  • आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के दिये निर्देश

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र के साथ विकासखंड भावल खेड़ा परिसर में नोटिस सुनवाई स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विसेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अन्तर्गत गणना अवधि मे बीएलओ द्वारा नो मैपिंग कैटेगरी में चिन्हित किये गये मतदाताओं को नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए सम्बन्धित विधानसभान्तर्गत चिन्हित स्थलों पर दिनांक 21 जनवरी 2026 से नोटिस सुनवाई की कार्यवाही चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित मतदाताओं से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ नोटिस पर अंकित सुनवाई स्थल पर अवश्य उपस्थित होने का कष्ट करें।

निरीक्षण दौरान भावल खेड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्रा अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में नवनिर्मित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें