Shahjahanpur : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के लिए लगाया स्वास्थ्य कैंप

Shahjahanpur : जनपद के मिर्जापुर कलान में गंगा और रामगंगा में आई बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचा दी है, जिससे पालतू जानवरों में भी बीमारियाँ फैल गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए एक कैंप लगाकर पशुओं को दवाइयां वितरित की गईं।

ज्ञात हो कि गंगा और रामगंगा में आई बाढ़ ने सैकड़ों हेक्टेयर फसलें नष्ट कर दी हैं, जिससे किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या पालतू पशुओं के चारे की है। वहीं, रामगंगा के तटवर्ती गांवों में पशुओं में बीमारियाँ फैल गई हैं, जिससे किसान चिंतित हैं।

पशु चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर, डॉ. सहदीप कुमार के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम गांव कुंडरी आश्रम पहुंची। जैसे ही ग्रामीणों को कैंप की जानकारी मिली, सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और अपने जानवरों की समस्याएँ बताईं।

कैंप में पशुओं में बुखार, खुजली, पेट में कीड़े जैसी बीमारियों का उपचार किया गया, दवाइयाँ वितरित की गईं और टीके लगाए गए। ग्रामीण संतराम और लालाराम ने बताया कि इस समय जानवरों में बुखार, खुजली और पेट की बीमारियाँ फैली हुई हैं। इस कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिली।

टीम में अमित कुमार सिंह (पशुधन प्रसार अधिकारी), ओमवीर सिंह, मनोज विक्रम सिंह (पैरावेट) और हरीश (वैक्सीनेटर) मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें