
शाहजहांपुर। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों और ब्लॉक अध्यक्षों का भव्य शपथ ग्रहण व संकल्प समारोह राजीव भवन, टाउन हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई ।समारोह की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गायन के साथ हुई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता और महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खान को शपथ दिलाई। इसके बाद रजनीश गुप्ता ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को और तकवीम हसन खान ने महानगर कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि 15 अगस्त तक चलने वाले संगठन सृजन अभियान का पहला चरण आज सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।
उन्होंने शाहजहांपुर जिला कांग्रेस को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों से ब्लॉक और बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाने का आह्वान किया।समारोह में मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव पूर्वी वर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशफाक उल्ला खां, जिला कॉर्डिनेटर कौशलेंद्र यादव, महानगर कॉर्डिनेटर इलियास अंसारी, हरेंद्र सिंह राजौरा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, नि. प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, तनवीर सफदर, पूर्व महानगर अध्यक्ष तसनीम अली खान, पवन सिंह, सुहेल बेग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामजी अवस्थी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी उल हसन सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।यह समारोह जिला कांग्रेस के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।