शाहजहांपुर: प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल के निर्देशन में जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा उत्सव का भव्य और दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन कलान के गंगा ग्राम मोहनपुर कलुआपुर में व मिर्जापुर स्थित ढाई घाट पर किया गया। सर्वप्रथम प्रातः काल कलान के मोहनपुर कलुआपुर कार्यक्रम में गंगा स्वच्छ्ता विषय पर निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें निबंध में प्रथम स्थान शिवम, द्वितीय प्रांजल यादव व तृतीय स्थान अमन कुमार ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम अमित कुमार, द्वितीय आशीष कुमार व तृतीय स्थान प्रांजुल कुमार ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयीं जिन्हें सभी ने सराहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामगोपाल वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जी आई ज़ेड से अविरल सक्सेना, जिला युवा अधिकारी एन वाई के माई भारत शाहजहांपुर मयंक भदौरिया, नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, ग्राम प्रधान पंकज पी टी आई रामनारायण सक्सेना उपस्थित रहे। ढाई घाट पर आयोजित मेगा कार्यक्रम में सर्वप्रथम गंगा कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ सुशील कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विनय शर्मा, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने पूजन अर्चन कर किया।
जिसके बाद घाट पर उपस्थित स्वामी कृष्ण देव परम् हंस उ0 मा0 विद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं व श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से माँ गंगा की कथा का श्रवण किया व बच्चों ने 1101 दीपों से रंगोली व नमामि गंगे की अति सुंदर कृति बनाई जिसकी सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में चित्रकला प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई जिसे विभाग कार्यवहा अनिल चंदेल सहित अन्य अतिथियों ने सराहा व श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया। वहीं गंगा ग्राम पंचायत जहानाबाद खमरिया में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं अंतर्गत कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, 200 व 400 मीटर दौड़ आयोजित की गईं, साथ ही गंगा ग्राम चरनोक में गंगा प्रदर्शनी का युवाओं को भ्रमण कराते हुए नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में खंड संघ चालक धर्मपाल जी, मैथलीशरण गुप्ता ‘पिंटू गुप्ता’ जिला सह संयोजक गंगा समग्र, प्रधानाचार्य रामस्वरूप वर्मा, पवन वर्मा, सोनेलाल कश्यप, सचिन कुमार, पंकज कुमार, नीतू कश्यप, प्रतीक्षा मिश्रा, रिंकी मिश्रा, स्वामी श्याम स्वरूप ब्रह्मचारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी विशाल रावत, वन रक्षक अजीत सिंह, नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के युवा मंडल सदस्य आशीष यादव, विशाल वर्मा, राममोहन, विवेक सिंह, हिमांशु सक्सेना, प्रशांत पांडेय, ललित पाल, शिवम त्रिपाठी, सोनू, अमित कुमार, अवधेश वर्मा सहित अन्य स्थानीयजन भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।