
- भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़ व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ 3 गिरफ्तार
Shahjahanpur : यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर में जीएसटी के जरिए करोड़ों की कर चोरी करने वाले गैंग का बड़ा खुलासा किया है। यह कार्रवाई जीएसटी अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई कर चोरी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर गठित टीम ने की।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रभारी गैंगस्टर सेल के कुशल नेतृत्व में जनपदीय SOG, सर्विलांस सेल और थाना रोजा की संयुक्त पुलिस टीम ने बोगस जीएसटी फर्म बनाकर 10 करोड़ 77 लाख रुपये की कर चोरी करने और व्यापारियों को आई.टी.सी. का लाभ पहुंचाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का प्रलोभन देकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल आदि प्राप्त करता था। इसके आधार पर फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित रेंट एग्रीमेंट तैयार कर बोगस जीएसटी फर्म बनाई जाती थी। इन फर्मों के नाम से बैंक में चालू खाते खुलवाकर बड़े पैमाने पर धनराशि का फर्जी लेन-देन कर टैक्स चोरी की जाती थी।
खुलासा और कार्रवाई की शुरुआत:
28 मई 2025 को भावना चंद्रा, सहायक आयुक्त राज्य कर, द्वारा थाना रोजा पर फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर राजस्व हानि पहुँचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ GST Act के तहत केस दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एसपी नगर देवेंद्र की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। विवेचना निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रभारी गैंगस्टर सेल को सुपुर्द की गई।
विवेचना के दौरान शुक्रवार को जनपदीय SOG, गैंगस्टर सेल, सर्विलांस सेल और थाना रोजा की संयुक्त टीम हथौड़ा चौराहे पर वांछित अभियुक्तों की पतारसी कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि गिरोह के कुछ सदस्य काले रंग की महिन्द्रा XEV-9E कार से लखनऊ की ओर जा रहे हैं। अटसलिया पुल के पास घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में भारी मात्रा में कूटरचित प्रपत्र और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
गौरव यादव, पुत्र गजराज यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी व्हाइट हाउस अपार्टमेंट, सेक्टर 11, रोहिणी, दिल्ली।
सिद्धार्थ पांडेय, पुत्र गोपाल कृष्ण पांडेय, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम टिकरा, थाना नवाबगंज, जिला प्रयागराज।
दीपक, पुत्र पीताम्बर शाह, उम्र 32 वर्ष, निवासी समयपुर बादली, थाना समयपुर बादली, दिल्ली।
गिरफ्तारी का समय और स्थान:
05.12.2025, सुबह 06:41 बजे, अटसलिया फ्लाईओवर से पहले, लखनऊ की तरफ, थाना रोजा, शाहजहांपुर।
कैसे होती थी कर चोरी:
अभियुक्त गौरव यादव ने पुलिस को बताया कि वे सोशल मीडिया पर लोन का विज्ञापन देते थे। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करते, और उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल धोखे से प्राप्त कर फर्जी रेंट एग्रीमेंट तैयार करते। इसके माध्यम से बोगस जीएसटी फर्म बनाई जाती और बैंक में चालू खाते खुलवाकर बड़े पैमाने पर फर्जी लेन-देन किया जाता। इस प्रक्रिया से असली व्यापारी को ITC का लाभ पहुंचता और सरकार से टैक्स चोरी होती थी।
बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस:
02 iPhone 17 Pro Max (लगभग 3.5 लाख रुपये)
05 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 Samsung Z Fold 7, 01 Samsung S25 Ultra (लगभग 4 लाख रुपये)
01 की-पैड मोबाइल
02 टैबलेट (1 Apple iPad, 1 MI Tab, लगभग 2.5 लाख)
01 CPU (Intex), 01 हार्ड डिस्क, 02 पेन ड्राइव
फर्जी/कूटरचित दस्तावेज़:
200 फर्जी रेंट एग्रीमेंट
39 पैन कार्ड की रंगीन छायाप्रति
39 आधार कार्ड की रंगीन छायाप्रति
13 बैंक खातों के स्टेटमेंट (विभिन्न फर्मों के नाम से)
भारी मात्रा में विजिटिंग कार्ड “S.S. Online Services”
फर्जी नोटरी मोहर और अन्य मोहर व इंक पैड
अन्य बरामद सामग्री:
महिन्द्रा XEV-9E कार (लगभग 35 लाख रुपये)
39 एटीएम कार्ड (SBI, Canara, ICICI, YES, BOB, IDBI, IDFC, Union Bank आदि)
₹2,790 नगद
04 वाहन RC
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया और GST Act के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।










