
शाहजहांपुर : ट्रक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बदायूं जनपद के थाना हजरतपुर के गांव भाऊनगला निवासी गौरव 18 पुत्र रमेश शनिवार को अपनी मां ऊषा के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर थाना कलान क्षेत्र के गांव गुन्दौरा दाऊदपुर में रिश्तेदारी में जागरण के कार्यक्रम में जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रुकनपुर गांव के आगे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गौरव रमेश का इकलौता दत्तक पुत्र था। उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। गौरव की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
आवारा पशुओं को भगाने गए किसान की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत
शनिवार सांय लगभग 6 बजे जलालाबाद-ढाईघाट, शमशाबाद स्टेट हाईवे के किनारे भरे गंगा की बाढ़ के पानी में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुटेटी उत्तर निवासी भीमपाल 40 पुत्र लालबिहारी की डूबकर मृत्यु हो गई।
मृतक की पत्नी रूपवती ने बताया कि उनके पति धान की फसल चर रहे पशुओं को भगाने गए थे। वापस आते समय गहरे पानी में डूब गए।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने गहरे पानी से भीमपाल को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी जरियनपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिर्जापुर पुलिस ने रविवार सुबह 6 बजे बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेजा गया।
मृतक के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक अपने पीछे पत्नी रूपवती, बेटी सविता 12, पुत्र सुरजीत 10, दीपक 8, पुत्री रंगोली 6, और प्रियांशी 4 को रोता-बिलखता छोड़ गया है।
मिर्जापुर में गंगा में आई बाढ़ में डूबकर दो की मौत
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गुटेटी उत्तर निवासी लालबिहारी कश्यप का चालीस वर्षीय पुत्र भीमपाल, जो कि खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और घर का अकेला कमाऊ सदस्य था, शनिवार सांय 5:30 बजे गांव से कुछ दूरी पर अपनी भैंस चरा रहा था। तभी भैंस पास में भरे बाढ़ के पानी में चली गई।
भैंस को निकालने के लिए भीमपाल भी पानी में उतर गया और गहरे पानी में फंसकर डूबने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे तत्काल पानी से बाहर निकाला और सीएचसी जरियनपुर लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, थाना कलान के गांव झकरेली निवासी रामजीत का 14 वर्षीय पुत्र रमेश अपने साथियों के साथ गंगा में नहा रहा था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई।
आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत
जलालाबाद क्षेत्र में दोपहर बाद हुई भयंकर बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र सहम गया। इसी दौरान जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिटारमऊ जसवंत नगर निवासी प्रियांशु 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राकेश, जो अपने खेत पर जल निकासी के लिए गया हुआ था, अचानक बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया बुजुर्ग, जलालाबाद ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला घायल
दोपहर बाद झमाझम बारिश ने ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा दिया।
परौर थाना क्षेत्र के गांव धनसिंह नगला में आकाशीय बिजली की चपेट में एक महिला आ गई। महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए उसावां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे, धनसिंह नगला निवासी नेमपाल की 25 वर्षीय पत्नी सोमवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गई।
घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव में ही एक युवक के घर के ऊपर बिजली गिरने से लेंटर चटक गया और इनवर्टर की बैटरी फूट गई।