शाहजहांपुर : गंगा में आई बाढ़ से मीर्जापुर कलान में किसानों की फसलें बर्बाद, लोग परेशान

शाहजहांपुर। जनपद में मिर्जापुर कलान क्षेत्र में निकलने वाली गंगा और रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से मिर्जापुर शमशाबाद मार्ग सहित सबकुछ जलमग्न हो गया है। जिससे यहां के लोगों को अन्य कई समस्याएं उत्पन्न हो गईं हैं।

प्रमुख रूप से सर्वाधिक नुकसान गंगा जी में आई बाढ़ से मीर्जापुर कलान के किसानों की फसलों के जलमग्न होने से पूरी तरह से बर्बाद हुई फसलों से लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कर पाना सरकार के लिए एक चुनौती बन गई है। साथ ही यहां की सड़कों से लेकर बिजली, पानी की व्यवस्था चौपट हो गई है, जिससे यहां के किसानों के साथ छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के बाद बैराजों से रिलीज किए जा रहे पानी के कारण लगभग एक माह से गंगा नदी में आई बाढ़ से खादर क्षेत्र में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा उनकी सैकड़ों हेक्टेयर फसलें पानी में डूब कर खत्म हो गई साथ ही दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले लिया और ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से उनकी स्थिति बदहाल हो गई।

बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे है ईंधन आदि भीग जाने से दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई जिससे ग्रामीणों को चिंता सताए जा रही है। साथ ही पालतू पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना भी एक विकट समस्या दिखाई दे रही है।तो वही रुक रुक कर गंगा घटता बढ़ता जलस्तर लोगों की चिंता का विषय बना हुआ।

गंगा में आई बाढ़ का पानी पिछले काफी दिनों से जलालाबाद शमसाबाद स्टेट हाइवे सहित कई संपर्क मार्गों से गुजर रहा जिससे तटवर्ती बाशिंदों को आने जाने में आ रही भारी दिक्कत से दो चार होना पड़ रहा तो वही स्टेट हाइवे पर दो पहिया यात्रियों के लिए बैलगाड़ी सहारा बनी हुई है। बाढ़ से कटे संपर्क मार्गों पर निकलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है अभी बीते दिनों चौरा बसोला मार्ग पर बाढ़ के पानी में एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी जिससे दो युवक डूबने से बाल बाल बच गए थे।

फिलहाल स्थिति सामान्य होती नजर नहीं आ रही।वही रामगंगा के जलस्तर में भी आंशिक बढ़ौतरी दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े : यमुना में उफान! दिल्ली में बढ़ा बाढ़ का खतरा; नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, यात्रा के मार्ग बदलें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें