शाहजहांपुर : वित्त मंत्री ने जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए शहीदों की प्रतिमा का किया अनावरण

  • वित्त मंत्री ने जेल की बदलती व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की सराहना की

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को जेल में बंदियों द्वारा बनाए गए जनपद के शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस दौरान वित्त मंत्री ने बंदियों के कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अन्य सांस्कृतिक एवं योगाभ्यास आदि गतिविधियों के लिए निर्मित बहुउद्देशीय हाल, बंदियों द्वारा निर्मित बाल पेंटिंग जिसमें मुख्य रूप से शाहजहांपुर की क्रांतिकारी मिट्टी के सपूत त्रिमूर्ति पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खान की विशाल भित्ति चित्र का अनावरण एवं बंदियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए जिम जिम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार महापौर अर्चना वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पा गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेंद्रनाथ तथा शहर के अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

इस दौरान वित्त मंत्री ने सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इसके बाद वित्त मंत्री को जेल अधीक्षक के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। जेल अधीक्षक ने वित्त मंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र जो कि महिला बंदियों के द्वारा चित्रित किया गया है ,भेंट किया । साथ ही वित्त मंत्री का चित्र भी जो कि महिला बंदियों के द्वारा चित्रित किया गया है वह भेंट किया । इस दौरान सभी अतिथि गणों का माल्यार्पण कर एवं महिला बंदियों द्वारा तैयार कैनवास पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया।

वित्त मंत्री के द्वारा सर्वप्रथम आजादी के त्रिमूर्ति पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खान के विशाल बाल पेंटिंग का अनावरण किया । तदुपरांत वित्त मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया । इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंच पर संबोधन करते हुए जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जेल में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा सरकार की नीति के अनुक्रम में जेल को सुधार ग्रह के रूप में परिवर्तित कर दिया है। इसके लिए वह उनकी सराहना करते हैं और बंदियों द्वारा निर्मित बाल पेंटिंग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग को देखकर के ऐसा लगता है कि इसमें जान डाल दी हो। यह बंदियों की कला और सुधार की तरफ बढ़ते कदम को दिखाता है ।

उनके द्वारा जिलाधिकारी क्रिटिकल गैप्स फंड से निर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया। साथ ही साथ उनके द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य के लिए स्थापित जिम का भी उद्घाटन किया । इस दौरान वित्त मंत्री ने जिम में कुछ मशीनों पर व्यायाम भी किया। मंत्री जी के स्वागत में महिला बंदियों के द्वारा स्वागत गीत गया गया। तथा सुदामा प्रसाद विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा देशभक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बंदियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति के नाटक, नृत्य एवं झांकियां प्रस्तुत की गई। मंथन नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध,” प्रणाम काकोरी” नाटक का मंचन किया गया।

बुलंदशहर से पधारे समाजसेवी राहुल शर्मा के सौजन्य से बंदियों को स्लीपर एवं पजामा शर्ट वित्त मंत्री ने भेंट की। इस दौरान राहुल शर्मा ने इस विशेष मौके पर बंदियों के लिए विशेष भोजन की भी व्यवस्था की । इस अवसर पर देश की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी एवं उपराज्यपाल किरण बेदी के स्वयंसेवी संगठन इंडिया विजन फाऊंडेशन के सौजन्य से 300 हाइजीन किट 200 पुरुष अंडरगारमेंट्स 100 सेनेटरी नैपकिन एवं 100 जोड़ी पुरुष स्लीपर भी भेंट किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई