Shahjahanpur : नाबालिग बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

  • पिता ने डंडों से पीटकर की थी अपनी नाबालिक बेटी की हत्या

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में थाना रोजा पुलिस ने नाबालिक बेटी की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर नाबालिग बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए उसके नाबालिक बेटी की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम सूतनेरा में 4 नवंबर को नूर मोहम्मद नामक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी रुबी की लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने वादिनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी नूर मोहम्मद (उम्र 55 वर्ष) को दिउरिया मोड़ के पास रात करीब 10:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी किसी युवक से बात करती थी और कई बार समझाने के बाद भी नहीं मानी, जिससे गुस्से में आकर उसने डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें