
Shahjahanpur : निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां करंट लगने से पिता रामौतार 40 वर्ष और उनकी बेटी किरन 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब रामौतार बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहे थे। तभी अचानक करंट लग गया और वह गिर पड़े।
अपनी जान बचाने के लिए बेटी किरन दौड़कर पिता के पास गई, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक रामौतार के परिवार में उनकी पत्नी गुड्डी देवी की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। रामौतार के दो बेटे अवधेश और अमरजीत हैं, और दो बेटियां सरोजना और मृतक किरन थीं। रामौतार पांच भाई थे, जिनमें वह तीसरे नंबर पर थे। वह खेती करते थे और समय मिलने पर मजदूरी भी करते थे।
परिजनों ने निगोही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशिष अवस्थी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए