Shahjahanpur : फर्रुखाबाद प्रशासन ने कार्तिक मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

  • सुरक्षा व्यवस्था करेगी फर्रुखाबाद पुलिस अन्य व्यवस्थाएं देखेगा शाहजहांपुर जिला पंचायत
  • फर्रुखाबाद शाहजहांपुर प्रशासन ने किया मौका मुआयना

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाईघाट गंगा तट पर होने वाले कार्तिक मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। ढाईघाट गंगा तट पर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले मेले को लेकर शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस तथा जिला पंचायत के अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण और बैठक की। इस दौरान प्रशासन ने मेला ग्राउंड की जगह का चयन किया और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था फर्रुखाबाद पुलिस करेगी, जबकि रोशनी, पेयजल, सड़क, रैन बसेरा आदि की व्यवस्थाएं शाहजहांपुर जिला पंचायत द्वारा देखी जाएंगी। एसडीएम कायमगंज मेला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे और एसडीएम कलान भी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

कार्तिक माह में ढाईघाट गंगा तट पर लगने वाले मेले के लिए जिला पंचायत द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेला स्थल, कोतवाली, जिला पंचायत के कैम्प कार्यालय और सड़क जैसी व्यवस्थाओं का कार्य जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। शनिवार को हुई बैठक में मेले की सुरक्षा, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, तैराक पुलिस तथा सफाई व्यवस्था फर्रुखाबाद प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, सड़क, रोशनी, पेयजल, रैन बसेरा, शौचालय, गंगा में बैरिकेटिंग, पुलिस और अन्य कर्मचारियों के लिए आवास तथा स्नान घर जैसी व्यवस्थाएं शाहजहांपुर जिला पंचायत द्वारा पूरी की जाएंगी।

बैठक में फर्रुखाबाद के प्रभारी सीडीओ कपिल कुमार, तहसीलदार कायमगंज विक्रम सिंह, एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह, सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय, थानाध्यक्ष मिर्जापुर सोनी शुक्ला, सीओ कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर प्रियांशु रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य रवीश पाल कुशवाहा, ओमपाल कुशवाहा, आलोक यादव सहित अन्य जिला पंचायत कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें