
Shahjahanpur : जलालाबाद थाना क्षेत्र में तहसीलदार अनुराग दुबे की तहरीर पर पुलिस ने पल्हरई गांव में अनधिकृत रूप से लोगों के आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में आरोपियों एवं कोटेदार के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में आरोपी कोटेदार पति को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
प्रभारी तहसीलदार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 नवंबर की शाम गांव पल्हरई में अनधिकृत रूप से आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम प्रभात राय के निर्देश पर नायब तहसीलदार रोहित कटियार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। सूचना के अनुसार गांव की कोटेदार आरती देवी के घर पर छापा मारा गया। घर में कोटेदार का पति गुड्डू राठौर दो लोगों के साथ मिलकर किसी अन्य व्यक्ति की आईडी का इस्तेमाल कर लोगों से रुपये लेकर लैपटॉप व कंप्यूटर से कूटरचित आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बना रहा था। इस बीच मौके से कोटेदार का पति गुड्डू राठौर फरार हो गया।
तहरीर के मुताबिक मौके पर जनपद हरदोई के मियांपुर, बेहटा गोकुल निवासी हरगोविंद तथा इसी जनपद के सआदतनगर, मंझिला निवासी अर्पित पांडेय को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अमन शाह निवासी मध्य प्रदेश के जनपद उज्जैन के खारा कुआं कॉलोनी, नई सड़क की ओवरसीज बैंक की आईडी का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने उसके थंबप्रिंट का क्लोन बना रखा है, जिससे आईडी लॉगइन कर गूगल एप के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के जन्म प्रमाण पत्र की पीडीएफ निकालकर किसी भी नाम-पते का कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र पांच मिनट में तैयार कर देते हैं तथा आधार कार्ड अपग्रेड कर जनरेट करते हैं। उन्होंने बताया कि गुड्डू राठौर ने उन्हें आधार कार्ड तैयार करने के लिए बुलाया था और प्रति आधार कार्ड 200 रुपये देने का सौदा हुआ था। क्लोन डिवाइस गुड्डू राठौर लेकर भाग गया। उन्होंने यह भी बताया कि वे इस कार्य के लिए सरकार से अधिकृत नहीं हैं।
तहसीलदार के अनुसार, बनाए जा रहे इन आधार कार्डों का उपयोग लोग कोटे से राशन लेने के लिए कर रहे थे। इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक अन्य आरोपी गुड्डू राठौर की तलाश की जा रही है।
मौके से बरामद उपकरण
रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी के दौरान मौके से एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक फिंगर प्रिंटर, एक कैमरा डिवाइस, एक आइरिस स्कैनिंग डिवाइस, एक कैमरा, एक यूएसबी कनेक्टर, सात स्लिप कार्ड, एक आधार कार्ड, दो व्हाट्सएप चैट, चार जन्म प्रमाण पत्र, 28 जनसेवा केंद्र के विजिटिंग कार्ड तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।










