शाहजहांपुर के अल्हागंज और जलालाबाद में बिजली की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। प्रदेश की योगी सरकार भले शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीणों के लिए गर्मी से राहत दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्युत आपूर्ति करने के लिए प्रयासरत हो और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रही हो लेकिन संबंधित अधिकारियों पर इसका किसी तरह का कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है। नगर क्षेत्र के सैकड़ों गांव में 3 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी में भी विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। जिसके कारण 8 घंटे की विद्युत सप्लाई मिलना भी मुश्किल हो गया है।
संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी भले ही सभी जगह पर सही आपूर्ति करने का वादा कर रहे हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। नगर के पॉवर हाउस से अल्हागंज द्वातीय के लालपुर इमलिया विचोला ब्रह्म गौटिया सहित दर्जनों गांव और बगिया प्रथम से लेकर अन्य कई गांवों की सप्लाई नियम अनुसार से आधी भी नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण रात्रि में अंधेरा छाया रहता है । और गर्मी से आमजन की नींद हराम हो गई है। जिसके कारण आम जनता में विधुत विभाग के प्रति आक्रोस है।
वहीं जलालाबाद एसडीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिक गर्मी के कारण लोड ज्यादा है जिसके कारण फाल्ट अधिक होती है साथ ही मशीनें गर्म हो जाती हैं।