Shahjahanpur : खुटार में डीसीएम की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलटा, आठ घायल

  • दो की हालत गंभीर इलाज के वास्ते जिला अस्पताल रेफर

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार थाना क्षेत्र में बुधवार को डीसीएम की टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को खुटार अस्पताल में ले जाया गया। जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी ई-रिक्शा चालक फरमान (24) ने बताया कि वह अपने गांव से एक ही परिवार से सात लोगों को ई-रिक्शा में बैठाकर खुटार खरीदारी करने के लिए लाया था। दोपहर बाद तीन बजे वापस गांव जा रहा था। खुटार-पूरनपुर रोड निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास मैलानी रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हसबुन्ना पत्नी जब्बार (50), मफरत जहां पुत्री सवीरूद्दीन (10), अफसाना पत्नी पप्पू (55), अफसाना पत्नी सब्बू (30), और डेढ़ वर्षीय पुत्री गुदा पुत्री सब्बू, सीमा पत्नी मसीरुद्दीन (26), सीमा की पुत्री अनन्या (2) घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस कर्मी रामेंद्र दुबे, प्रेमपाल, राकेश मौर्या, शैलेश कुमार ने घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हसबुन्ना पत्नी जब्बार व मफरत जहां की हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ई-रिक्शा चालक फरमान सहित छह लोगों को डॉक्टर ने मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी। उधर, टक्कर मारने के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि इस मामले में वाहन को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें