शाहजहांपुर : अज्ञात कारणों से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

  • निगोही की डडिया बाजार में कास्मेटिक दुकान में लगी आग

शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम डडिया बाजार में रविवार को जापान गुप्ता की सर्राफा और कास्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से कास्मेटिक का फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया, जबकि सराफा की दुकान का शीशा टूट गया।
आग बुझाने में लोग झुलस गए।

आग बुझाने की कोशिश में जापान गुप्ता के भाई चंदन गुप्ता और बेटा देव गुप्ता झुलस गए। सूचना मिलते ही निगोही थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों का जायजा लिया।

वहीं दमकल गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग लगने से कास्मेटिक का लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जापान गुप्ता की दुकान पर गैस सिलेंडर भी भरा हुआ था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।हालांकि आसपास के लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे सिलेंडर से होने वाले बड़े हादसे को टाला जा सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई