
- निगोही की डडिया बाजार में कास्मेटिक दुकान में लगी आग
शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम डडिया बाजार में रविवार को जापान गुप्ता की सर्राफा और कास्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से कास्मेटिक का फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया, जबकि सराफा की दुकान का शीशा टूट गया।
आग बुझाने में लोग झुलस गए।
आग बुझाने की कोशिश में जापान गुप्ता के भाई चंदन गुप्ता और बेटा देव गुप्ता झुलस गए। सूचना मिलते ही निगोही थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों का जायजा लिया।
वहीं दमकल गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

आग लगने से कास्मेटिक का लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जापान गुप्ता की दुकान पर गैस सिलेंडर भी भरा हुआ था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।हालांकि आसपास के लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे सिलेंडर से होने वाले बड़े हादसे को टाला जा सका है।