
- अध्यापक और अभिभावक पता लगाए कि बच्चों की दिनचर्या क्या है मुख्य विकास अधिकारी
शाहजहांपुर। दुनिया भर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है लोगों को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूक करना और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना है । पहली बार 31 मई 1988 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया । डब्ल्यू एच ओ ने 2025 के लिए उज्जवल उत्पाद काले इरादे अपील का पर्दाफाश थीम दी है ।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग शाहजहांपुर ने बच्चों को जागरूक करने के लिए एक नया सवेरा फोल्डर तैयार किया है । नया सवेरा फोल्डर को जारी करते हुए डॉ अपारजिता सिंह सिनसिनवार ने कहा की हर साल दुनिया में 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है । यह दिन तंबाकू और उससे जुड़ी बीमारी बीमारियों जैसे कैंसर , हृदय रोग , स्ट्रोक , फेफड़े संबंधी बीमारियां आदि के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाता है । अवधेश राम परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रतिवर्ष मुख के कैंसर से 1 लाख 80 हजार बच्चों की मृत्यु हो जाती है । आज का दिन खासकर युवाओं और बच्चों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश देता है ।
इस अवसर पर श्रीमती दिव्या गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चे किशोरावस्था से ही गलत संगत के कारण मादक पदार्थों का सेवन प्रारंभ कर देते हैं अधिकांश बच्चे मादक पदार्थ का सेवन करना अपने परिवार एवं मित्रों से ही सीखते हैं । आवश्यकता है कि अभिभावक और अध्यापक पता लगाए कि उनके बच्चों की दिनचर्या क्या है ? बच्चे दिनभर किसके साथ रहते हैं ? उनके आने जाने का समय क्या है ? ताकि हम अपने बच्चों को बेहतर ढंग से तराश सके और उन्हें हम सुनहरे जीवन के पथ पर अग्रसर कर सके ।
फोल्डर को तैयार करने वाले शिक्षक डॉ अरुण कुमार गुप्ता एस आर जी ने कहा कि यह फोल्डर प्रत्येक विद्यालय में पहुंचाया जाएगा जिससे हम अपने किशोर को मादक पदार्थों के संबंध में कई जानकारी दे सकते हैं । शिक्षकों को इस फोल्डर के माध्यम से पता चलेगा कि मादक पदार्थों के कौन-कौन से प्रकार होते हैं । मादक पदार्थ के सेवन के क्या कारण है ।मादक पदार्थों के सेवन से शरीर पर क्या-क्या दुष्प्रभाव पड़ते हैं उसके सामाजिक जीवन पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ।
अध्यापक और अभिभावकों को बच्चों की किन-किन गतिविधियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है । मादक पदार्थों को दूर होने के लिए बच्चों को क्या करना चाहिए और अध्यापक और अभिभावकों की क्या-क्या भूमिकाएं हो सकती है । इस फोल्डर के माध्यम से हम अपने किशोरों को अच्छे जीवन के लिए तैयार कर सकेंगे । इस अवसर पर अश्वनी कुमार अवस्थी एस आर जी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/