
शाहजहांपुर। जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक शराबी ने शराब के नशे में अपने 7 वर्षीय पुत्र की कर दी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस द्वारा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हरेवा पूर्वी में नशेड़ी पिता ने सात वर्षीय पुत्र की गर्दन दवा कर निर्मम हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक विनोद कुशवाहा जो कि शराब के नशे का आदी है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अपने सात वर्षीय बेटे नीतेश के साथ कमरे में मौजूद था। अचानक चिल्लाता हुआ घर बाहर निकला और ग्रामीणों से कहा कि मेरा पैर बेटे की गर्दन पर रख गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी जलालाबाद पुलिस को दी। जिसके घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतक की मां स्नेहलता की तहरीर पर पुलिस ने पूंछताछ शुरू कर दी है।
वहीं, जलालाबाद के क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। पूछने पर पता चला है कि मृतक के पिता का अचानक पानी लेने जाने के दौरान गलती से पैर उसकी गर्दन पर पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।