
Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सभी ERO, AERO एवं सुपरवाइज़र के साथ बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत नगर क्षेत्र के बूथवार फ़ॉर्म प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं ASD कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचे हुए फ़ॉर्म घर-घर से प्राप्त कर डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं ASD कार्य दो दिनों में शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य में गति बढ़ाई जाए। जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में BLO के साथ बैठक कर सभी कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुनरीक्षण के सभी कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










