शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रजिस्टार ऑफिस का औचक निरीक्षण किया| कार्यालय में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न मिलने पर सब रजिस्ट्रार अनुज कुमार गुप्ता को निर्देश दिए की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।
इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने कार्यालय में लोगों की बैठने की व्यवस्था हेतु टिन शेड के निर्माण का निर्देश भी दिया| इसके अलावा जिलाधिकारी ने कार्यालय में महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग तथा व्यवस्थित लाइन लगवाए जाने की बात कही। खास बात तो ये रही कि डीएम ने ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गले में पहचान पत्र अवश्य पड़ा होना चाहिए|
डीएम ने कार्यालय के अंदर गंदगी तथा अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए | कार्यालय की अलमारियों पर पेंट न मिलने तथा जंग लगी होने के कारण डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों के रखरखाव के लिए मजबूत तथा सुरक्षित अलमारिया आवश्यक है |इसलिए इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएम ने कार्यालय में हो रहे समस्त कार्यों की गहनता से जांच की तथा उनके विषय में विस्तार से जानकारी ली|