
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड पुवायां अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां, ग्राम बस खेड़ा बुजुर्ग में तालाब, नाली, सड़क एवं श्मशान घाट आदि समस्याओं और कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां के परिसर में मैथ पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। मैथ पार्क में बच्चों ने वृत्त, शंकु, त्रिभुज, कोण आदि मैथ से संबंधित जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में सहजन पेड़ का रोपण किया। नवम्बर माह में जन्मदिन वाले छात्र दीपांशु, तरन्नुम, अनन्या, सिद्धि, अनुराग, शुभम, पलक, कमल, दिव्या एवं प्रिया ने जिलाधिकारी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर तिथि भोज किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था, खेलकूद और पठन-पाठन देखकर प्रशंसा की। बच्चों ने लर्निंग बाय डूइंग के तहत बनाई गई वस्तुएं जिलाधिकारी को भेंट की।
जिलाधिकारी ने बस खेड़ा बुजुर्ग में तालाब, नाली, सड़क एवं श्मशान घाट आदि समस्याओं का निरीक्षण किया। गांव में बरसात के समय तालाबों से जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। गांव में दो तालाब हैं, जिनमें बरसात के समय भर जाने पर ग्रामीणों को समस्या होती है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि तालाब से पानी निकालने के लिए नाली बनाई जाए। तहसीलदार को निर्देश दिए कि तालाब सहित अन्य सरकारी जमीनों का सर्वे कराया जाए और अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए। खंड विकास अधिकारी को तालाबों की खुदाई एवं साफ-सफाई कराने और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्मशान घाट में टीन शेड लगवाने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एक माह में सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएं और बाद में पुनः निरीक्षण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि यह कृषि फार्म 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है और इसमें गेहूं की फसल है। इस कृषि फार्म में बीज उत्पादन किया जाता है, जो किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी वृक्षारोपण सत्र में कृषि फार्म पर जामुन एवं सहजन के पेड़ लगाए जाएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, ई प्र0अ0 पल्लवी, स0अ0 शबीह फातमा, अनुदेशक एवं प्रतिभा पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।










